Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

दीपावली तो मनाई पर जिम्मेदार भूल गये जिम्मेंदारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दीपावली के बाद गैरजिम्मेदार कचरावीरों की मेहरबानी ने स्वच्छता अभियान की पोल खोल दी हैं. दीपावली त्यौहार के बाद नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई हैं. कुछ सालिए पहले प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवी संस्थाओं ने स्वच्छता अभियान को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. क्या आम, क्या खास सभी वर्ग स्वच्छता अभियान की राग अलाप रहे थे लेकिन उक्त अभियान को लेकर समय के साथ सफाई अभियान बीते ज़माने की बात लग रही हैं. गौरतलब हैं कि आम और खास हर वर्ग समुदाय के लोगों ने दीपावली त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया. मगर ऐसा लगता है कि स्वच्छता अभियान की ढिढोंरा पीटकर शपथ लेने वाले वे लोग अब अपनी जिम्मेंदारी भूल गये हैं. जिसका जीवंत उदाहरण दीपावली त्यौहार के बाद नगर के चौक-चौराहों में देखने को मिल रहा हैं. लोगो ने त्यौहार में जमकर गंदगी की हैं और अपने घरों के आसपास कूड़ा-करकट फैकने में कोई कोताही नहीं बरती, खासतौर पर पटाखे जलाने वालों ने तो जहां एक ओर प्रदूषण की गत बिगाडऩे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी वहीं पटाखों के छूटने और फूटने के बाद कचरों को व्यवस्थित करने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई, कम से कम स्वच्छता अभियान की कसम का तो ख्याल रखना था.

प्रदेश सहित जिले में पॉलीथीन कैरी बेग पर प्रतिबंध हैं, प्रतिबन्ध के बाद शुरूआती दिनों में जिला प्रशासन व अधिकारियों द्वारा कार्रवाई देखने को भी मिली लेकिन समय बीतने के साथ ही लगता हैं यह प्रतिबंध भी फाईलों में दबकर रह गई है. जिसके चलते इस दीवाली नगर में जमकर पॉलीथीन कैरी बेग व अन्य प्रतिबंधित चीज की जमकर उपयोग किया गया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page