केसीजी में ओपन परीक्षा के लिये बख्शी स्कूल बना जिला समन्वयक केंद्र

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. डॉ.पदुमलाल पुन्नलाल बख्शी शास.उत्कृष्ठ अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय खैरागढ़ को शासन के आदेश पर परीक्षा 2023 के तहत ओपन परीक्षा का जिला समन्वयक केंद्र बनाया गया है. इसके पूर्व स्टेट स्कूल राजनांदगांव समन्वयक केंद्र था. नये जिला निर्माण के बाद इस संस्था को समन्वयक केंद्र बनाया गया है. ज्ञात हो कि बख्शी स्कूल में सत्र 2009 से ओपन परीक्षा केंद्र का सतत संचालन किया जा रहा है जिससे दूरस्थ शिक्षा से वंचित छात्र छात्राओं द्वारा प्रति वर्ष 1000 से अधिक की संख्या में कक्षा 10वीं एवं 12वीं का फॉर्म भरकर इस संस्था में शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं जो आज पर्यंत निरंतर जारी है. यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. छात्र मार्च या सितंबर में परीक्षा का लाभ उठा सकते हैं. फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तक एवं कोचिंग का लाभ दिया जाता है. वर्तमान में स्कूल में परीक्षा फॉर्म भरना जारी है जिसके लिये अंतिम तिथि 30 जून 2023 है. इच्छुक छात्र बख्शी स्कूल में संपर्क कर सकते हैं. इस संस्था को 2017 से ओपन परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र भी बनाया गया है जिसमें नये जिले के समस्त शिक्षक-शिक्षकाएं मूल्यांकन कार्य सफलतापूर्वक संपादित करते हैं. उक्त समन्वयक केन्द्र के अंतर्गत शास.कन्या उच्च.माध्य. विद्यालय खैरागढ़, शास.कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय छुईखदान, बालक विद्यालय छुईखदान तथा शास.कन्या उच्च.माध्य विद्यालय गंडई शामिल है. बख्शी स्कूल को जिला समन्वयक केंद्र बनाये जाने पर प्राचार्य एवं स्टाफ सहित जिले के सभी ओपन परीक्षार्थियों में हर्ष व्याप्त है.