दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को अधिवक्ता संघ ने प्रदान की सहयोग निधि

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अधिवक्ता संघ द्वारा संघ के अधिवक्ता के निधन के बाद मृतक के परिजनों को सहयोग निधि प्रदान की गई है. अधिवक्ता संघ के सदस्य मनराखन देवांगन ने बताया कि अधिवक्ता संघ के सदस्य प्रकाश सिंह राजपूत का हृदयघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया था. अधिवक्ताओं ने प्रतिनिधि मण्डल नियुक्त कर मनराखन देवांगन, रामकुमार जांगड़े, ज्ञानदास बंजारे, दिवंगत प्रकाश सिंह की पत्नी रंजना सिंह को निवास मे पहुंचकर नगद 31 हजार 1 सौ रुपये की राशि प्रदान की है. इसके पूर्व अधिवक्ता संघ द्वारा बार रूम मे न्यायधीश की उपस्थिति मे शोक सभा कर दिवंगत श्री राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की. अधिवक्ता संघ ने बार कौसिल से मिलने वाली 3 लाख रुपये की राशि को जल्द स्वीकृत कराने की तैयारी की है. दिवंगत परिवार के मुखिया का संघ द्वारा पूरी संवेदना के साथ नारियल, शाल भेंट कर परिवार को संघ के सदस्य द्वारा 31 हजार 1 सौ रुपये की नगद राशि प्रदान की गई. इस दौरान जितेंद्र सिंह गौर, विनोद सिंह, गजेंद्र सिंह व परिजन सहित नागरिक गण उपस्तिथ रहे और इस पुनीत सहयोग में संघ के सभी अधिवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा.

Exit mobile version