मृतिका के पति, सास व ससुर को भेजा जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी में दहेज प्रताडऩा से मृत नवविवाहिता के तीन आरोपियों को ठेलकाडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार रविवार 24 जून को प्रार्थी राजेश कुर्रे निवासी पचपेडी ने थाना ठेलकाडीह पहुंचकर अपनी नवविवाहिता बहु संगीता कुर्रे पति श्याम कुर्रे उम्र 24 वर्ष के द्वारा अपने कमरे में सिलिंग पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने को लेकर रिपोट दर्ज कराने पहुंचा. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना ठेलकाडीह में मर्ग कायम कर मृतिका के नवविवाहीता होने के कारण कार्यपालिका दण्डाधिकारी खैरागढ़ से शव पंचनामा कराकर शव का पीएम कराया गया.
मामले में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु का स्पष्ट कारण न देकर बिसरा प्रिर्जवकर रासायनिक परिक्षण की राय देने पर प्रिर्जव शुदा बिसरा को जप्त कर एफएसएल रायुपर से रासायनिक परीक्षण के लिये भेजा गया. परिक्षण रिपोर्ट प्राप्त कर पीएम रिपोर्ट व परिक्षण रिपोर्ट का क्यूरी पीएमकर्ता डॉक्टर से कराया गया जिसमें मृतिका की मौत का कारण साड़ी से फांसी लगाने से श्वास अवरूद्ध होना पाया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन में नवविवाहिता मर्ग प्रकरण के जांचकर्ता पुलिस एसडीओपी दिनेश सिन्हा के द्वारा मर्ग के सम्पूर्ण जांच बाद संकलित साक्ष्य के अधार पर पाया गया की मृतिका श्रीमती संगीता कुर्रे को उसके पति श्याम कुर्रे, सास सविता बाई कुर्रे व ससुर राजेश कुर्रे के द्वारा शादी के कुछ दिन बाद से दहेज के नाम से लगातार झगड़ा विवाद कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगे जिससे मृतिका परेशान होकर रविवार 24 जून की सुबह 6:30 बजे अपनी साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
प्रथम दृष्टिया मृतिका के पति श्याम कुर्रे, सास सविता बाई कुर्रे व ससुर राजेश कुर्रे सभी के द्वारा मृतिका को दहेज के नाम पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करना पाये जाने पर शनिवार 24 सितम्बर को थाना ठेलकाडीह में धारा 304(बी), 34 भादंवि पंजीबद्व कर आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. उक्त कार्यवाही में एसडीओपी दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी ठेलकाडीह कोमल नेताम, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार राय सहित थाना ठेलकाडीह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.