

सत्यमेव न्यूज के लिए अनुराग शाँति तुरे की रिपोर्ट खैरागढ़। जिला पुलिस टीम केसीजी के निर्देश पर 04 दिसंबर को जिले के सभी थानों एवं चौकियों में साइबर जागरूकता थीम पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना खैरागढ़ व छुईखदान में कार्यक्रम में एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा स्वयं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, ग्राम प्रमुख व कोटवार बड़ी संख्या में शामिल हुए। थाना दिवस के दौरान आमजन की शिकायतें सुनकर कई मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया जिससे लोगों के चेहरे पर संतोष दिखा। पुलिस अधीक्षक ने नए आपराधिक कानून, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, यातायात नियमों सहित स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए तथा धोखाधड़ी की स्थिति में हेल्पलाइन 1930 एवं पोर्टल cybercrime.gov.in पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई। आवारा मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन, सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन, नशीले पदार्थों की बिक्री व उपयोग, स्कूल, कॉलेज आसपास धूम्रपान जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। संबंधित थाना प्रभारियों को तात्कालिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी विभिन्न थानों ठेलकाडीह, गातापार, छुईखदान, जालबांधा, गडई, मोहगांव, साल्हेवारा एवं बकरकट्टा में पहुंचकर शिकायतों का समाधान किया तथा साइबर अपराधों पर विशेष जागरूकता दी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि शराबखोरी, नशेबाजी और असामाजिक गतिविधियों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस जनसहभागिता बढ़ाने और समस्याओं के त्वरित निवारण के लिये थाना दिवस प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। जिला केसीजी की इस पहल की आमजन द्वारा सराहना की गई।