
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनने जोड़-तोड़ के राजनीति में जुटे कांग्रेस व कुछ निर्दलीय उम्मीदवार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को स्पष्ट जनादेश मिलने के बाद जिले के जिला व जनपद पंचायतों में भाजपा का अध्यक्ष- उपाध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों में सभापति बनाना संख्या बल व आंकड़ों के लिहाज से लगभग तय माना जा रहा है लेकिन राजनीति में कुछ भी स्थिर नहीं रहता इस लिहाज से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनने जोड़-तोड़ की राजनीति में कांग्रेस व कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी जुटे हुये है। गौर करें कि नवीन जिला केसीजी में दो चरणों में हुये मतदान के बाद जिला व जनपद पंचायत में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है।
भाजपा का दावा जिला पंचायत के 10 में से 8 सदस्य उनके साथ
जिला पंचायत चुनाव के बाद भाजपा ने दावा किया है कि जिला पंचायत की 10 में से 8 सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत व समर्थित प्रत्याशी जीते है। इसे लेकर भाजपा के चुनाव प्रभारी घम्मन साहू ने पहले ही बयान जारी कर बताया था कि क्षेत्र क्र.1 साल्हेवारा से श्रीमती हेमलता निजाम मंडावी, क्षेत्र क्र.3 कटंगी से श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार, क्षेत्र क्र.4 भुरभूसी से विक्रांत सिंह, क्षेत्र क्र.5 उदयपुर से ललित चोपडा, क्षेत्र क्र.6 पांडादाह से दिनेश वर्मा, क्षेत्र क्र.7 मुढ़ीपार से श्रीमती अरूणा राजू सिंह बनाफर, क्षेत्र क्र.8 बाजार अतरिया से श्रीमती जमुना नरेश कुर्रे व क्षेत्र क्र.10 ठेलकाडीह से
श्रीमती भुनेश्वरी जीवन देवांगन ने जीत हासिल की है। इस लिहाज से नवीन जिला केसीजी में भाजपा का प्रथम अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनना तय है। इसी तरह छुईखदान एवं खैरागढ़ जनपद पंचायत में भी भाजपा के अधिकृत एवं समर्थित प्रत्याशियों की एकतरफा जीत के साथ अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।
भाजपा की रणनीति के बाद जिला पंचायत में 1 कांग्रेस और 1 निर्दलीय प्रत्याशी पर होगा विपक्ष का जिम्मा
नये जिला पंचायत में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चयन व सभापति गठन के बाद विपक्ष की भूमिका आंकड़ों के लिहाज से बेहद कमजोर रहने वाली है। बता दे कि जिला पंचायत की 10 सीट में केवल एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है। क्षेत्र क्र.2 पैलीमेटा से कांग्रेस नेत्री श्रीमती निर्मला विजय वर्मा चुनाव जीतकर आयी है, बतौर कांग्रेस प्रत्याशी क्षेत्र में निर्मला की यह लगातार दूसरी जीत है वहीं कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सबसे कम उम्र में कुमारी शताक्षी देवव्रत सिंह ने क्षेत्र क्र.9 जालबांधा से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। वैसे तो भाजपा के कुल 6 उम्मीदवारों की अधिकृत तौर पर सीधी जीत हुई है लेकिन क्षेत्र क्र.1 साल्हेवारा से हेमलता मांडवी और क्षेत्र क्र.7 मुढ़ीपार से अरुणा सिंह भाजपा के साथ है। ऐसे में जिला पंचायत में विपक्ष की भूमिका में अनुभवी निर्मला वर्मा और पारिवारिक रूप से राजनीतिक गुणों से संपन्न तेज तर्रार शताक्षी सिंह को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
खैरागढ़ व छुईखदान जनपद में भी भाजपा की एकतरफा जीत
जिला पंचायत के साथ ही जिले के दो जनपद पंचायत खैरागढ़ व छुईखदान में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत के साथ क्लीन स्वीप की है। आंकड़ों की माने तो खैरागढ़ में भाजपा के पास 16 और कांग्रेस के पास 6 सीट है वहीं 2 सीट पर गोंडवाना और 1 सीट पर बसपा समर्थित उम्मीदवार की जीत हुई है। इसी तरह छुईखदान जनपद पंचायत में भी भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत जाते दिख रहा है यहाँ चुनाव में जीत के बाद भाजपा खेमे में लगभग 15 से 16 सदस्य और कांग्रेस खेमे में 8 से 9 सदस्य होने की बात सामने आ रही है। बहरहाल दोनों ही दल भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने राजनीतिक समीकरणों में जुटी हुई है।