तेज रफ्तार लक्जरी कार ने तीन युवतियों सहित बुजुर्ग महिला को रौंदा, एक नाबालिग की मौत


सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के भाजीडोंगरी में तेज रफ्तार लक्जरी कार ने तीन युवतियों सहित एक बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक नाबालिग युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दुर्घटनाग्रस्त दो अन्य युवतियां व बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर 12ः30 बजे साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम भाजीडोंगरी में बस से उतरकर सड़क पार कर रही युवतियों व बुजुर्ग महिला को रेंगाखार की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कोडा कार क्र. एमपी 20 सीके 4431 ने रौंद दिया। घटना को अंजाम देकर तेज रफ्तार कार का आरोपी वाहन चालक विजय पटले पिता भैयालाल पटले उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पौनी थाना मलाजखंड जिला बालाघाट मध्यप्रदेश मौके से फरार हो गया और साल्हेवारा थाने में उसने आत्मसमर्पण किया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में मृत नाबालिग युवती सहित सभी घायलों को साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने एक नाबालिग युवती को मृत घोषित किया। साल्हेवारा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव ने बताया कि दुर्घटना में कु.चांदनी पटेल पिता आशाराम उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम भाजीडोंगरी की मौत हो गई है वहीं दो युवतियां जिसमें कु.आरती पिता आशाराम उम्र 18 वर्ष, टिकेश्वरी पिता अमीलाल पटेल उम्र 14 वर्ष व बुजुर्ग महिला नर्बदिया बाई उम्र 68 वर्ष बुरी तरह घायल हुई हैं। दो गंभीर रूप से घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।

Exit mobile version