तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. तेज रफ्तार हैवी व्हीकल ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना गुरूवार की शाम तकरीबन 6 बजे की है जब खैरागढ़ से राजनांदगांव स्टेट हाईवे में ग्राम पेंड्रीकला प्रवेश द्वार के पास हैवी व्हीकल ट्रक ने मोटर सायकल सवार युवक को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बढ़ईटोला निवासी तारन धुर्वे खैरागढ़ बाजार से खरीददारी कर वापस अपने गांव दो पहिया वाहन क्र. सीजी 04 सीयू 7155 में सवार होकर लौट रहा था तभी विपरीत दिशा से तेजी से आ रही हैवी व्हीकल ट्रक क्र. सीजी 04 एनएस 9558 ने बाईक को ठोकर मार दी और बाईक सवार तारन ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि घटना को अंजाम देकर ट्रक का चालक भागने की फिराक में तेजी से राजनांदगांव की ओर जाने लगा जिसे देखकर प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बढ़ईटोला के ग्रामीणों को तारन की मौत और ट्रक चालक के फरार होने की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर बढ़ईटोला के ग्रामीणों ने बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर ट्रक चालक को पकड़े रखा जिसे सूचना मिलने पर पुलिस की डायल 112 टीम ने आरोपी ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिये थाने लाया गया है। गौरतलब है कि खैरागढ़ से राजनांदगांव स्टेट हाईवे पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने व सड़क और सड़क किनारे पाथवे की खराब स्थिति के कारण आये दिन दुर्घटनाएं घट रही है जिससे लोग अकाल ही मौत के घाट उतर रहे हैं। खासतौर पर खैरागढ़ से पेंड्रीकला व बढ़ईटोला के बीच दुर्घटनाओं की लंबी फेहरिस्त ने इस मार्ग को दुर्घटनाजन्य क्षेत्र बना दिया है। दुर्घटना को लेकर टीआई जितेन्द्र बंजारे ने बताया कि आरोपी वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है वहीं मृतक के शव को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया है जिसका शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम होगा।

Exit mobile version