तेंदुपत्ता तोड़ने गए युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र करेला-बनबोड में एक युवक पर भालू द्वारा जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। जानकारी अनुसार जितेन्द्र चक्रधारी पिता राधेलाल चक्रधारी उम्र 29 साल निवासी करेला बनबोड तेंदुपत्ता तोड़ने के लिये जंगल में गया था जहां सुबह 8:30 बजे अकेले होने पर अचानक भालू ने उसपर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भालू ने युवक के पैर को पकड़ लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुढ़ीपार पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को खैरागढ़ सिविल अस्पताल रिफर किया गया। युवक का इलाज खैरागढ़ सिविल अस्पताल में जारी है। ज्ञात हो कि इस घटना से वनांचल क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त है और वन्यजीवों के हमले की आशंका बढ़ गई है। बहरहाल वन विभाग को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाने और जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिये विशेष इंतजाम करने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में फिर से न हो।

Exit mobile version