
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ने राजफेमली वार्ड निवासी श्रीमती तृप्ति तिवारी को उनके विशेष शोध प्रबंध पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उन्होंने “कथक नृत्य के विकास में छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत महिला कलाकारों का योगदान” विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया। श्रीमती तिवारी ने अपना शोध विवि के कथक नृत्य विभाग में डॉ.जीतेश गढ़पायले के निर्देशन में संपन्न किया। अपनी उपलब्धि का श्रेय उन्होंने पूर्व कुलपति प्रो.डॉ.मांडवी सिंह, मामा स्व.शंकर सिंह राजपूत, माता सरिता रानी तिवारी, सास श्रीमती कृष्णादेवी तिवारी, अपनी सुपुत्रियाँ अनन्या व अभिज्ञा सहित विशेष रूप से गुरुजनों, विवि परिवार और परिजनों को दिया। खैरागढ़ जिला पत्रकार संघ के संरक्षक चैतेन्द्र तिवारी बंटी की धर्मपत्नी श्रीमती तृप्ति तिवारी की इस शैक्षणिक उपलब्धि से नगर में हर्ष व्याप्त है।