नपा के नवनियुक्त एल्डरमेन का हुआ शपथ ग्रहण

छुईखदान एसडीएम ने दिलाई शपथ
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका खैरागढ़ के सभी नवनियुक्त एल्डरमेन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. बुधवार को विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के मुख्य आतिथ्य में नवनियुक्त एल्डरमेन डॉ.किरण झा, मनराखन देवांगन, आरती यादव, पलाश सिंह व रतन सिंगी को छुईखदान के एसडीएम सुनील शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर विकास के लिये तत्परता से कार्य कर रही है. भूपेश बघेल की सरकार ने बेहतर काम करने वाले सक्रिय सदस्यों को एल्डरमेन मनोनित किया है जिससे नगर में पहले से बेहतर कार्य संपादित होंगे.
नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा व उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान ने नवनियुक्त सभी एल्डरमेन को शपथ ग्रहण की बधाई देते हुये नगर के बेहतर विकास में अपनी सहभागिता बनाये रखने की बात कही. कार्यक्रम में सीएमओ सूरज सिदार, पार्षद व सभापति दिलीप लहरे, शत्रुहन धृतलहरे, दीपक देवांगन, सुमन पटेल, पुरूषोत्तम वर्मा, दिलीप राजपूत, सुमित टांडिया, पार्षद विनय देवांगन, चंद्रशेखर यादव, देवीन कमलेश कोठले, पुष्पा सिंदूर, विधायक प्रतिनिधि निलाम्बर वर्मा, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, गुलाब चोपड़ा, जफर उल् लाह खान, दयाराम पटेल, सूर्यकांत यादव, समीर कुरैशी उपस्थित थे.