तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरे रसोईया संघ

पांच माह से वेतन नहीं मिलने से हो रही परेशानी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान भोजन रसोईया कल्याण संघ के संयुक्त आव्हान पर समान वेतन, समान काम एवं तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रसोईया संघ सोमवार 12 सितंबर से ब्लॉक स्तरीय हड़ातल पर बैठ गये हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत रसोईया कर्मचारियों के द्वारा रसोईया को नियमित किये जाने, कलेक्टर दर पर मानदेय दिये जाने तथा रसोईयों को बाहर निकालना बंद किये जाने को लेकर हड़ताल किया जा रहा है. ज्ञात हो कि रसोईया कर्मचारियों को विगत 5 माह से वेतन भी नहीं मिला है जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. वर्तमान में रसोईया कर्मियों को 1500 रूपये प्रति माह की दर से वेतन दिया जाता है, कम वेतन होने के बाद भी उन्हें 5 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान कर्मचारियों ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा उनके वेतन में वृद्धि कर 9100 रूपये प्रति माह दिये जाने की घोषणा की गई थी लेकिन वह भी लागू नहीं हो पाया है ऐसे में रेसाईयों को परिवार चलाने में परेशानी हो रही है.