डॉक्टर्स डे पर आत्मनिर्भर खैरागढ़ टीम ने किया चिकित्सकों का सम्मान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर खैरागढ़ के भाव को लेकर सेवाभावीयों ने खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुँचकर मरीजों की सेवा में समर्पित चिकित्सकों को गुलाब पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों के डॉक्टरों को उनकी निःस्वार्थ सेवाओं के लिए सेवाभावीयों ने विशेष रूप से धन्यवाद दिया। सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ. नंदिनी श्रीवास्तव, डॉ.अनामिका, डॉ. आकाश सोनी, डॉ अनुराधा वर्मा, डॉ अनम फातिमा, डॉ आकाश कन्नौजे, डॉ.खुशबु, सहित अस्पताल में कार्यरत अन्य चिकित्सकों को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया।
टीम सदस्यों ने कहा कि डॉक्टर न केवल एक पेशेवर हैं बल्कि संकट के समय समाज के सबसे मजबूत स्तंभ बनते हैं। कोविड महामारी हो या अन्य आपात स्थिति डॉक्टरों की निष्ठा, साहस और सेवा भावना अतुलनीय रही है। डॉक्टर्स डे का यह आयोजन उनके इसी समर्पण को नमन करने का एक प्रयास है। इस मौके पर आत्मनिर्भर टीम के उत्तम कुमार बागड़े, समसुल होदा खान, अनुराग तुरे, मंगल सारथी, याहिया नियाज़ी, अमीन मेमन, साकेत श्रीवास्तव,मनोहर सेन,विमल बोरकर, ज़हीन खान सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर ‘सेवा ही धर्म है’ के संदेश को समाज में प्रसारित किया और चिकित्सकों के योगदान को सराहा।

Exit mobile version