Advertisement
Uncategorized

डीएलएड ब्लूप्रिंट निर्माण के लिये तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर एवं परख एनसीईआरटी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के लिए ब्लूप्रिंट निर्माण प्रशिक्षण सह कार्यशाला का तीन दिवसीय आयोजन मंडल कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। यह पहल शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप देशभर में परीक्षा प्रश्नपत्रों में एकरूपता लाने के उद्देश्य से की गई। कार्यशाला में एनसीईआरटी परख विभागाध्यक्ष प्रो.इन्द्राणी भादुरी के निर्देशन तथा मंडल अध्यक्ष रेणु पिल्ले, सचिव पुष्पा साहू, उपसचिव डॉ.बीरघु एवं प्रीति शुक्ला के मार्गदर्शन में विषय विशेषज्ञों यथा डॉ.प्रदीप कुमार साहू, मनीषी सिंह, शिवा सोमवंशी, अलका जैन, अहर्लिश पॉल, डॉ.रीता चौबे एवं डॉ.माधुरी बोरेकर ने विशिष्ट किंतु सुगम प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षकों ने गुणवत्तायुक्त प्रश्नपत्र निर्माण में ब्लूप्रिंट की भूमिका, शैक्षिक उद्देश्यों पर आधारित प्रश्न निर्माण एवं मॉडरेशन की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छह डोमेन यथा स्मरणात्मक, अवबोधात्मक, अनुप्रयोगात्मक, विश्लेषणात्मक, एकीकरण एवं मूल्यांकन पर आधारित नया ब्लूप्रिंट तैयार किया। पहली बार आयोजित इस पृथक कार्यशाला में डाइट की व्याख्याता डॉ.रचना दत्त एवं डॉ.मोनिका सिंह भी शामिल हुईं। डाइट के प्रभारी प्राचार्य डॉ.सुनील शर्मा ने कहा कि यह पहल डीएलएड पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों के समग्र आकलन के लिये महत्वपूर्ण कदम है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page