टोलागांव के 32 होनहार छात्रों को रजत पदक से किया सम्मानित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ब्लॉक के टोलागांव हाईस्कूल में अध्ययनरत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया। पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति एवं क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक अधिवक्ता घम्मन साहू ने 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 32 विद्यार्थियों को रजत पदक (चांदी सिक्का) प्रदान कर सम्मानित किया। श्री साहू ने बताया कि यह आयोजन पिछले 19 वर्षों से निरंतर जारी है ताकि ग्रामीण स्तर पर बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि व लगनशीलता बनी रहे। उन्होंने कहा कि गांव के होनहार छात्र-छात्राएं आगे चलकर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षकों जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

Exit mobile version