Advertisement
KCG

टेकाडीह स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संकुल कांचरी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला टेकाडीह में स्कूल के बच्चों को तकनीकी माध्यम से शिक्षा देने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. स्मार्ट क्लास का विधिवत शुभारंभ बीईओ नीलम राजपूत एवं बीआरसी सुजीत सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में किया ग. इस अवसर पर बच् चों के द्वारा विद्यालय को गुब्बारों एवं फूल मालाओं से सजाया गया था. बीईओ ने स्कूल के बच् चों से पढ़ाई से संबंधित चर्चा की गई. पहली क्लास के छात्र प्रिंस से 18 का पहाड़ा सुनकर एवं स्माल लेटर, अंग्रेजी, हिंदी, गणित विषय में उनकी प्रतिभा एवं वाकपटुता को देखकर मुक्त कंठ से प्रशंसा की. स्कूल के बच्चों के अच्छे शैक्षिक स्तर को देखकर वहां पदस्थ शिक्षकों की प्रशंसा करते हुये नवोदय विद्यालय एवं जवाहर उत्कर्ष की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा कर सुघ्घर पढ़वैया, बालवाड़ी, मंध्यान्ह भोजन, स्वच्छता एवं शिक्षा के स्तर को इसी तरह बनाये रखने के निर्देश एवं शुभकामनाएं दी.

अब स्कूल के बच्चे टीवी में इंटरनेट के माध्यम से हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय के शैक्षिक गतिविधियों से संबंधित वीडियो को देख पाएंगे और उन्हें बेहतर ढंग से सीखने को मिलेगा. बीईओ ने अपने उदबोधन में शिक्षकों की नई सोच की प्रशंसा एवं बच् चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुये पालकों को शिक्षा एवं विद्यालय के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा. बच् चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने व उन्हें घर में पढ़ाने के लिए कहा. वहां उपस्थित महिलाओं से बच् चों के शिक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये संपूर्ण शाला परिवार, पालकगण एवं शिक्षकों को बधाई देते हुये स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये अग्रिम शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक रोहित जांगड़े, शिक्षकद्वय ज् योतिष बंजारे एवं महदीप जंघेल, संकुल समन्वयक हेमन्त वर्मा, पालकों में रजनी जोशी, इन्दरमन लहरे, राजकुमार तोड़े, आत्मा, जामबाई, मधु तोड़ेे, अनिता, त्रिवेणी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page