टीएल बैठक में अनुपस्थित ईई पीडब्ल्यूडी को कारण बताओ नोटिस जारी
शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं व जिले के महत्वपूर्ण कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा
जन शिकायतों के निदान के लिये अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के त्वरित व संभावित विकास को लेकर जिलाधीश कार्यालय स्थित सभागार में कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने समय सीमा बैठक (टीएल) में शासन की महत्वाकांक्षी योजना एवं नवीन जिले से संबंधित जनहितकारी महत्वपूर्ण कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहे ईई पीडब्ल्यूडी एके चौहान को नोटिस जारी करने कलेक्टर ने निर्देशित किया.
गौरतलब है कि नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अस्तित्व में आने के बाद जिलाधीश कार्यालय में प्रशासनिक कसावट लाने लगातार बैठकों व जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहां जन समस्याओं से संबंधित शिकायतों का त्वरित निदान करने जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर द्वारा लगातार निर्देश जारी किये जा रहे हैं एवं प्रशासन को नवीन जिला के रहवासियों के लिये सहज व सुगम बनाने लगातार प्रयत्न हो रहा है.
जिला निर्माण के बाद तीसरे टीएल बैठक में जिलाधीश डॉ.सोनकर ने अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति को लेकर निर्देश जारी करते हुये बैठक में अनुपस्थित ईई पीडब्ल्यूडी को नोटिस जारी करने निर्देश जारी किया जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थिति को लेकर ईई पीडब्ल्यूडी को नोटिस जारी करते हुये तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा.
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर प्रकाश सिंह राजपूत, एसके शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, डॉ.नेहा कपूर, सीएमओ सूरज सिदार, एसडीओ फॉरेस्ट देवेन्द्र कुमार, बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, ईई छगन शर्मा व मनोज कुमार पराते, तहसीलदार प्रीतम साहू, एसडीओ पीएचई तहसीन खान, पलक कोठारी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी रितु खरे, बीईओ महेश भुआर्य, पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव शर्मा, उद्यान अधीक्षक रविन्द्र मेहरा, गायत्री ठाकुर, छात्रावास अधीक्षक सूर्यकांत करवार सहित समस्त प्रशासनिक विभाग के अधिकारी मौजूद थे.