महिलाओं ने कलेक्टर के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन
खैरागढ़. महतारी वंदन योजना में आवेदन जमा करने, आवेदन के पात्र अपात्र सूची में नाम नहीं होने के चलते योजना के लाभ से वंचित शहर के टिकरापारा निवासी महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुँच एडीएम प्रेमकुमार पटेल को ज्ञापन सौप मामले में त्वरित कार्रवाई, योजना में पात्र होने के बाद इसका लाभ दिलाए जाने की मांग की. टिकरापारा वार्ड की प्रियंका यादव, अनुराधा, तिजिया, गनेशिया सहित महिलाएं ज्ञापन देने उपस्थित थे.
मजदूरी कर जीवन यापन करती हैं महिलाएं
महिलाओं ने बताया कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वे सभी लगातार आंगनबाड़ी और नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं. आवेदनकर्ता महिलाओं में पार्वती, शांतिबाई, सती यादव, कविता, विद्या, सुशीला यादव, संध्या निषाद, उमा यदु, शारदा यदु, केसरी यदु, दुर्गा, जनक यदु, कौशल यादव, दीपिका यदु, सुनीता यदु, समुंद, सरस्वती, लता नमिता सहित अन्य महिलाओं ने एडीएम पटेल को अधिकतर महिलाओं ने गाय भैंस चराने, रोजी, मजदूरी करने वाले होना बताते कहा कि योजना का लाभ यहां पात्र महिलाओं को देने से शासन प्रशासन पीछे हट रहा है. कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि शहर के वार्ड 19 टिकरापारा में महतारी वंदन योजना के तहत सभी लाभार्थी महिलाओं ने अपना आवेदन स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास जमा कराया था. लेकिन लगभग 50 से अधिक महिलाओं का नाम लाभार्थी सूची से पूरी तरह गायब है. इन महिलाओं के नाम अपात्र सूची में भी नहीं आया है मामले में संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने नगरपालिका में आवेदन जमा कराने के बाद गुम होने की जानकारी दी है. महिलाओं ने ज्ञापन में एडीएम से महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, आवेदन पत्र की जांच कराने की मांग दोहराई है. एडीएम प्रेमकुमार पटेल ने मामले में महिलाओं की समस्या पर समूचित कार्रवाई कर जल्द मामले की जांच कराने की बात कही.