टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर शेरगढ़ के बच्चे

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले में लगातार हो रही बारिश ने विद्यालयों की जीर्ण शीर्ण अवस्था की पोल खोल दी है। लगभग 10 दिनों तक हुई रुक-रुक कर बारिश के बाद जिले के कई विद्यालयों की जर्जर स्थिति सामने आ रही हैं। स्कूल के छत से पानी टपक रहा है बच्चे टपकती छत के नीचे

पढ़ाई करने को मजबूर हैं। भवन की जर्जर हालत बच्चों और शिक्षकों के लिये जानलेवा भी बन गई है। जिला केसीजी के कई ऐसे स्कूल हैं जहां छतों से पानी टपक रहा है। बावजूद इसके जिला शिक्षा विभाग व शासन-प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। हाल ही में खैरागढ़ से महज 24 से 25 किमी की दूरी पर स्थित शेरगढ़ प्राथमिक शाला के कक्षा चौथी के बच्चे जर्जर भवन में बारिश के टपकते पानी के बीच बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं। ज्ञात हो कि यहां स्कूल भवन के सभी कक्षाओं में सीपेज आ गया है लेकिन कक्षा चौथी के कमरे में मासूम बच्चे और शिक्षक भी बारिश के टपकते पानी के बीच पढ़ाई करने को मजबूर हैं। ऐसा नहीं है कि शासन-प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं हैं
शिक्षकों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस बात की जानकारी प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी है लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है।

Exit mobile version