Advertisement
राजनांदगांव

जैन समाज के शिविर में 102 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान करने महिलाओं ने भी लिया हिस्सा

समता युवा संघ के संयोजन में हुआ रक्तदान शिविर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जैन समुदाय के पूज्य आचार्य श्री 1008 नानालाल जी म.सा. के 23वें पुण्य स्मरण दिवस व आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के आचार्य पदारोहण दिवस के अवसर पर नगर के समता युवा संघ ने रविवार 16 अक्टूबर को भगवान महावीर चौक गोल बाजार में स्थित समता भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में कुल 102 लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया जिसमें समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. जैन समाज के युवा संगठन की इस नेक पहल में जैन समुदाय के अलावा अन्य वर्ग के लोग भी स्वस्फूर्त रक्तदान शिविर में शामिल हुये.

इस दौरान रिकॉर्ड 102 यूनिट रक्त का संकलन किया गया. आयोजन के दौरान सभी रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया वहीं उनके लिये जूस, फल-बिस्किट व कॉफी की व्यवस्था भी की गई थी. लोगों को ब्लड की जरुरत पडऩे पर आधी रात हमेशा मदद को तत्पर रहने वाले रक्तमित्र व समाजसेवी फणेंद्र जैन ने बताया कि जैन समाज व सर्व समाज के सहयोग से पूरे जिले में रक्तदान शिविर सम्पन्न होने से राजनांदगांव जिला अब बिना एक्सचेंज सरलता से नि:शुल्क ब्लड मिलने वाला जिला बन गया है.

इसलिये उन्होंने सभी रक्तदाताओं को इस पुण्य कार्य के लिये बधाई दी है. रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने में सकल जैन श्रीसंघ अध्यक्ष नरेश बोथरा, शैलेंद्र सांखला, सुनील चौरडिय़ा, भव्य चौरडिय़ा, नवीन चौरडिय़ा, प्रमोद सालेचा, किशन सिंघवी, अशोक सुराणा, लक्ष्य सांखला, नितिन कोटडिया सहित रक्तदान शिविर के आयोजक समता युवा संघ के हर्षित सांखला, यश सालेचा, भावेश कोटडिया, राहुल चोपड़ा, नितेश सिंघवी, अमन सांखला, ऋषभ सांखला व ऋषभ चौरडिय़ा सहित सदस्यों का विशेष योगदान रहा.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page