जैतखाम के चबुतरे में मिनीमाता की मूर्ति स्थापना पर रोक लगाने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

मिनीमाता की मूर्ति अलग से स्थापित करने रखी मांग

देवरी सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाया मनमानी का आरोप

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत देवरी स्थित जैतखाम के चबुतरे में मिनीमाता की मूर्ति स्थापित करने पर विरोध जताते हुये सतनामी सेवा समिति खैरागढ़ के सदस्यों ने जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में खैरागढ़ सतनामी सेवा समिति के ब्लॉक अध्यक्ष धनेश्वर मार्कण्डेय, देवरी पंच केशव दास कोसरे, भीखम पाटले, कीर्तन देशलाहरे, आनंदी चंदेल, उमेश कोठले, संतोष मारिया, अजय डहरे व गोवर्धन बांधे सहित सदस्यों ने बताया है कि ग्राम पंचायत देवरी में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण निधि के तहत 2 लाख 23 हजार रुपये की लागत से मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण का कार्य किया जाना है. उक्त कार्य में ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच द्वारा मनमानी करते हुये गांव में पहले से बने जैतखाम के चबुतरे में ही मिनीमाता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. उन्होंने बताया कि मिनीमाता मूर्ति स्थापना व सौंदर्यकरण कार्य स्टीमेट के तहत नहीं किया जा रहा है. गांव के पंच सहित सतनामी समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा लिखित में सरपंच के विरुद्ध सीईओ जनपद पंचायत खैरागढ़ को मामले की जानकारी दी गई थी परन्तु उनके द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई. समिति के सदस्यों सहित ग्रामवासियों ने जिलाधीश से मांग की है कि अलग से चबुतरा निर्माण कर वहां मिनीमाता की प्रतिमा स्थापित की जाये.

Exit mobile version