जिला किसान संघ ने स्वामीनाथ कमीशन कानून लाने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

समर्थन मूल्य गारंटी कानून संसद में पास कराने रखी मांग
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला किसान संघ केसीजी के द्वारा किसान हित में निर्णय लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे ज्ञापन में किसान नेता सुदेश टीकम, नाथूराम, उमेश, सत्यवान, रमाकांत, ईश्वर, ज्ञानंद, पन्नालाल व त्रिभुवन सहित किसानों ने बताया है कि स्वामीनाथन कमीशन के सिफारिश अनुरूप सी-2+ 50 प्रतिशत समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिये समर्थन मूल्य गारंटी कानून संसद में पास कराने की मांग पूरे देश के किसान कर रहे हैं। हमारा संगठन भी इसे लेकर देश में चल रहे किसान आंदोलन के साथ हैं। किसानों ने राष्ट्रीय मंच संयुक्त किसान मोर्चा की समस्त मांगों को पूरा करते हुए शीघ्र संसद में समर्थन मूल्य गारंटी कानून पारित करने की मांग की है।
किसान न्याय योजना की चौथी किश्त जारी करने मुख्यमंत्री से की मांग
जिला किसान संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बकाया चौथी किश्त का भुगतान करने की मांग रखी है। किसानों ने बताया है कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी वर्ष 2022-23 का राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त का भुगतान छग शासन द्वारा अभी तक नहीं किया गया है जबकि मार्च 2024 तक भुगतान हो जाना चाहिये था। किसानों ने जल्द राशि प्रदान करने की मांग की है।
चना बीमा की राशि दिलाने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने चना बीमा राशि नहीं मिलने पर जल्द राशि प्रदान करने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में किसानों ने बताया है कि वर्ष 2023-24 में चने की बीमा राशि का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। किसानों द्वारा बीमा राशि दिलाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है परंतु इस ओर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। उन्होंने जल्द से जल्द बीमा राशि के लाभ से वंचित किसानों को राशि दिलाने की मांग की है।