जिले में 15 साल पुराने शासकीय वाहनों की होगी नीलामी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निपटारा करने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही बैठक में शासन से मिले नए निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी दी। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से निर्देशों का समय पर पालन करने व साथ ही सभी को समय पर कार्यालय में उपस्थिति एवं यातायात नियमों सहित अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। बैठक में 15 साल पुराने शासकीय वाहनों की नीलामी, अनुकम्पा नियुक्ति, धान खरीदी, हाईकोर्ट से सम्बंधित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान एडिशनल कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, एसडीम खैरागढ़ टंकेश्वर साहू, एसडीम गंडई-छुईखदान रेणुका रात्रे, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर पूजा पिंचा सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version