जिले में निकाय एवं पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एसपी त्रिलोक बंसल के अध्यक्षता एवं एडिशनल एसपी नितेश कुमार गौतम के निर्देशन में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक तीन दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण सांस्कृतिक भवन खैरागढ़ एवं एसपी कार्यालय खैरागढ़ में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के

समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, कोटवार, फारेस्ट बीट आफिसर शामिल हुये जिन्हे नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कर्तव्यों के निर्वहन के संबंध में, चुनाव डियूटी के दौरान क्या करना है, क्या नहीं करना है चुनाव डियूटी के दौरान क्या-क्या समस्यायें, चुनौतियां आ सकती हैं तथा इससे कैसे निपटना है। प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसपी प्रदीप येरेवार, एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले, एसडीओपी गंडई आशा रानी, एएसपी रमेश कुमार चन्द्रा उपस्थित रहे जिन्होने भी प्रशिक्षणार्थियों से अपने अनुभव साझा किये। इनके अतिरिक्त जिला निर्वाचन कार्यालय से नियुक्त मास्टर टेनर्स उमेद पटेल एव व्याख्याता श्रीश कुमार पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version