
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़. श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल तथा असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के माध्यम से श्रमिकों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण अनिवार्य है। श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा नवंबर माह में भी जिले के आठ ग्राम पंचायतों में निःशुल्क मोबाइल कैंप शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें श्रमिक अपने पंजीयन, नवीनीकरण और योजनाओं के आवेदन करा सकेंगे। शिविर में आवेदन के लिये श्रमिकों को अपने एवं परिवार के आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर (ओटीपी हेतु) की मूल प्रतियां साथ लाना अनिवार्य होगा। खैरागढ़ विकासखंड में 06 नवम्बर को ग्राम पंचायत अमलीडीहकला, 13 नवम्बर को ग्राम पंचायत कटंगीकला, 20 नवम्बर को ग्राम पंचायत चिचोला, 27 नवम्बर को ग्राम पंचायत रूसे में शिविर लगाया जायेगा। इसी तरह छुईखदान विकासखंड में 04 नवम्बर को ग्राम पंचायत बोरई, 11 नवम्बर को ग्राम पंचायत कोटरा, 18 नवम्बर को ग्राम पंचायत पेंडरवानी, 25 नवम्बर को ग्राम पंचायत चिलगुड़ा में शिविर लगाया जायेगा। श्रम विभाग ने सभी पात्र श्रमिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी शिविर में उपस्थित होकर पंजीयन व नवीनीकरण कराएं तथा शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।