जिले में तीन माह का चावल एक साथ वितरण करने एवं गड़बड़ी रोकने जिला स्तर पर योजना तैयार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत आगामी तीन महीनों के लिये चावल भंडारण और वितरण व्यवस्था को लेकर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने की। बैठक में खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम (नान), परिवहन विभाग तथा ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अपर कलेक्टर ने बताया कि जिले में वर्तमान में 3700 क्विंटल चावल भंडारण की क्षमता है जबकि आवश्यकता 6000 क्विंटल भंडारण की है। इस अंतर को पाटने के लिये 2300 क्विंटल अतिरिक्त भंडारण क्षमता विकसित करने पर बल दिया गया। नान के अधीन कार्यरत 14 ट्रकों की संख्या को बढ़ाकर 20 किये जाने पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त 200 क्विंटल क्षमता वाले ट्रकों को दो फेरे लगाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही गोदा से 30 किलोमीटर के दायरे में स्थित पीडीएस दुकानों में चावल का दो चरणों में भंडारण किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि पीडीएस दुकानों के माध्यम से 3 माह तक चावल का मुफ्त वितरण किया जाएगा। विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि चावल को सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर चिन्हित कर भंडारित किया जाये ताकि वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आये। चावल परिवहन के दौरान ओवरलोडिंग की स्थिति में नियंत्रण के लिये परिवहन विभाग और उड़नदस्ता दल को सक्रिय किया गया है। अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऐसी स्थिति में 10 दिन तक विशेष सहयोग दिया जाये आवश्यकता पड़ने पर अवकाश के दिनों में भी स्टेट वेयर हाउस गोदाम खोले जाएंगे ताकि समयबद्ध वितरण सुनिश्चित किया जा सके। जिले की 244 पीडीएस दुकानों में निर्धारित समय सीमा के भीतर चावल का भंडारण पूरा किया जाएगा।

Exit mobile version