जिले में चलित स्कूली बस व ऑटो चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जिला पुलिस केसीजी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से राजा फतेह सिंह मैदान खैरागढ़ में आयोजित किया गया। शिविर में स्कूली बस वैन एवं ऑटो चालकों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सिविल अस्पताल खैरागढ़ के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य टीम द्वारा चालकों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ साथ नेत्र परीक्षण भी किया गया। इस दौरान चालकों को स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन की अवधारणा के तहत फिट रहने के उपाय बताए गए। चालकों को यातायात नियमों का पालन करने सीट बेल्ट का उपयोग करने नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा स्कूली बच्चों के परिवहन के दौरान विशेष सावधानी बरतने की समझाइश दी गई। साथ ही वाहनों के दस्तावेजों को दुरुस्त रखने और सड़क पर सतर्कता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। शिविर में दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक उपचार सीपीआर के माध्यम से घायल को कृत्रिम सांस देने तथा त्वरित सहायता पहुंचाने के व्यावहारिक तरीके भी बताए गए। चालकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए अपनी और अपने परिवार की जिम्मेदारियों को समझने का संदेश दिया गया। जिला पुलिस केसीजी द्वारा आयोजित यह पहल सड़क सुरक्षा माह को प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Exit mobile version