जिला युवा कांग्रेस ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले में खनिज विभाग के संरक्षण में अवैध कारोबार का गोरख धंधा चल रहा है।युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुये आरोप लगाया है कि जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे लाल ईट भट्टों, अवैध मुरूम खनन, बिना रॉयल्टी के गिट्टी एवं रेत परिवहन का गोरखधंधा जोरो से चल रहा है जिस पर खनिज विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं होती है कार्रवाही
अवैध मुरूम खनन के संबंध में 19 जून 27 जून 1 जुलाई एवं 3 जुलाई को फोटो एवं वीडियो के साथ जिले में कार्यरत खनिज विभाग के अधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिला खनिज विभाग के संरक्षण में अवैध मुरूम खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है
नजर के सामने हो रहा है लाल ईट भट्टों का अवैध संचालन
अवैध रूप से संचालित हो रहे लाल ईट भट्टों को लेकर 7 फरवरी को विधिवत शिकायत होने के बावजूद भी जिला खनिज विभाग के द्वारा अब तक कार्यवाही नहीं की गई है उक्त अवैध ईट भट्टों का संचालन सड़क किनारे चल रहा है जिस रास्ते से खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का लगातार आना-जाना रहता है। श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि शिकायत होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होना खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की आपसी सांठ-गांठ को दर्शाता है। जिले में प्रतिदिन सैकड़ो
की संख्या में गाड़ियां रेत एवं गिट्टी का परिवहन कर रहे है। इन गाड़ियों की अगर निष्पक्ष जांच हो जाये तो लगभग सभी वाहन बिना रॉयल्टी के रेत एवं गिट्टी का परिवहन कर रहे हैं। जिले में संचालित कई ऐसे गिट्टी खदान है। जिनके पास रॉयल्टी ही उपलब्ध नहीं है। बावजूद खनिज विभाग के आशीर्वाद से यह अवैध कार्य फल-फूल रहा हैं। खनिज विभाग की लापरवाही की वजह से शासन को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है वहीं दूसरी ओर जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने आरोप लगाया है कि रेती, गिट्टी, ईट एवं मुरूम का अवैध कारोबार सत्ता से जुड़े हुये लोग आसानी से कर रहे हैं जिनके ऊपर किसी भी प्रकार के कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद यह देखने को मिल रहा है कि कार्यवाही के नाम पर अगर गाज गिरती भी है तो गरीब ट्रांसपोर्टर एवं विपक्ष के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के गाड़ियों को पकड़ा जा रहा है जिनको छुड़ाने के लिये हफ्ते भर चक्कर काटने के बाद उन गाड़ियों को बमुश्किल छोड़ा जाता है। मामले को लेकर जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने चेतावनी दी हैं कि लगातार अवैध उत्खनन एवं अवैध ईट भट्टों के संचालन के संबंध में कार्यवाही के लिये आवेदन एवं शिकायत किया जा चुका है जिसके बावजूद भी कार्यवाही नहीं की गई है। आगे कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में जिला मुख्यालय में चक्का जाम किया जाएगा।