जिले में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने एसपी बंसल ने ली बैठक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा एडिशनल एसपी नितेश कुमार गौतम, एसडीओपी खैरागढ़ आशा रानी व एसडीओपी गंडई मानकराम कश्यप की उपस्थिति में जिले के थाना एवं चौकी प्रभारियों की मींटिग लेकर अपराध नियत्रंण एवं लंबित मामलों की गहनता से समीक्षा की गई। अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रंण के लिये सख्त दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं समंस/वारंटो की तमीली पर विशेष बल दिया गया वहीं जिले के थाना क्षेत्रों में लंबित अपराध, मर्ग, एवं शिकायतों के शीघ्र निराकरण करने हिदायत दिया गया। एसपी ने थानो मे दर्ज गुम इंसान के प्रकरणों में गंभीरता से जांच कर गुम इंसानो की प्राथमिकता के साथ पता तलाश करने के लिये भी निर्देशित किया वहीं अपराधों की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक माईनर एक्ट की कार्यवाही कर जुऑ, अवैध शराब बिक्री, दवाईयां, नशाखोरी पर नियंत्रण करने उपस्थित टीआई को निर्देश दिया गया। थानो में लगे हुए कैमरों के उचित रख-रखाव एवं थाना प्रभारियों को जनता में महिला एवं बच्चो के विरूद्ध अपराध, सायबर अपराध, सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक करने तथा शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए चलित थाना व विभिन्न ग्रामों में सामुदायिक पुलिसिंग चलाये जाने के लिए हिदायत दिया गया। क्राईम मीटिग में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सभी थाना व चौकी प्रभारी जिनमें खैरागढ़, ठेलकाडीह, छुईखदान, गण्डई, गातापार, मोहगांव, साल्हेवारा, बकरकटृटा, जालबांधा के प्रभारी उपस्थित रहें।

Exit mobile version