Advertisement
Uncategorized

जिले के हर विद्यालय और महाविद्यालय में गूंजेगा ‘वंदे मातरम्’ : भाजपा ने शुरू की व्यापक तैयारी

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। भारत माता के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला भाजपा संगठन ने इस अभियान को पूरे जिले में व्यापक रूप से मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय में वंदे मातरम् कार्यक्रम आयोजित होंगे जिससे नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक एकता की भावना को बल मिले। इस आयोजन की जिम्मेदारी जिला संयोजक के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष घम्मन साहू को दी गई है जबकि जिला सह-संयोजक का दायित्व नवनीत जैन संभालेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रांत सिंह और जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू के मार्गदर्शन में संचालित होगा। कार्यक्रम की प्रभावी रूपरेखा के लिए जिला स्तर पर श्रीमती नीलिमा गोस्वामी तथा विधानसभा स्तर पर विनय देवांगन और हर्षवर्धन वर्मा को संयोजक बनाया गया है वहीं आठों मंडलों में भी संयोजकों की नियुक्ति की गई है खैरागढ़ से ऋषभ सिंह, छुईखदान से रोशन चंद्राकर, गंडई से श्यामपाल ताम्रकार, साल्हेवारा से संतोष ठाकुर, नर्मदा से श्रीमती ज्योति जंघेल, ठेलकडी से ओम प्रकाश साहू, बाजार अतरिया से प्रेमसागर गुप्ता और पांडादा से खेमचंद सिन्हा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले के लगभग 70 शासकीय एवं निजी विद्यालयों 10 महाविद्यालयों और एक विश्वविद्यालय में यह आयोजन होगा। प्रत्येक संस्थान में स्थानीय संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है जो कार्यक्रम संचालन और व्यवस्थापन की देखरेख करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों शिक्षकों और नागरिकों द्वारा एक साथ ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया जाएगा। साथ ही देशभक्ति रैलियाँ निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी। जिला संयोजक घम्मन साहू ने बताया कि यह आयोजन केवल राष्ट्रगीत के गायन तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसका उद्देश्य युवाओं को वंदे मातरम् की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक प्रासंगिकता से जोड़ना है सह-संयोजक नवनीत जैन ने कहा कि 150 वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है और यही भाजपा की राष्ट्रनीति का प्रतीक है। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संयोजकों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। आगामी दिनों में सभी मंडलो में बैठकें लेकर तिथियाँ तय की जाएंगी ताकि यह ऐतिहासिक अवसर पूरे जिले में एकता और उत्साह के साथ मनाया जा सके।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page