जिले के सरकारी स्कूलों में हो रहा समर कैम्प का आयोजन

समर कैम्प को लेकर बच्चों में काफी उत्साह
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय शालाओं में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी के निर्देशन में समर कैम्प के लिये स्कूलों में अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। जहां बच्चे बड़ी संख्या में विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा बच्चों द्वारा शिक्षकों के सहयोग से अलग-अलग गतिविधियां की जा रही। समर कैम्प में बच्चे योग सीख रहे हैं और चित्रकारी, मेहंदी लगाना सीख रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों ने स्थानीय खेलों के माध्यम से भी समर कैम्प का आनंद ले रहे। जिसके अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक शाला मुहंडबरी में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्य अरूंधति सिंह, संकुल समन्वयक विक्रमपुर दिलीप साहू, संकुल समन्वयक बैहाटोला समय लाल धुर्वे सानिध्य में चित्रकला का आयोजन किया गया था जिसमें प्राचार्य अरूंधति सिंह द्वारा छात्र-छात्राएं के बनाए गये चित्रो का अवलोकन किया गया। एवं बनाए गये चित्रो पर शबासी दी। एवं महत्पूर्ण टिप्स भी बताए जो उन्हे चित्र बनाने में उपयोगी होगी। इसके अलावा दिलीप साहू एवं समय लाल धुर्वे द्वारा बच्चो को अच्छी चित्रकारी पर पुरूस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। बच्चों में काफी उत्साह भी समर कैम्प को लेकर देखा गया। जिसका आनंद शाला के बच्चों द्वारा पूरे मनोयोग से लिया गया। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक रूपेश कुमार देशमुख, सहायक शिक्षक कंसलाल वर्मा उपस्थित थे।