एसपी को मतदान केन्द्रों की सुरक्षा को लेकर जारी किया निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर गोपाल वर्मा ने एसपी अंकिता शर्मा को आगामी विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंगलवार 7 नवंबर को होने वाले मतदान प्रक्रिया के दौरान जिले के सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने को लेकर निर्देशित किया है। गौरतलब है कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में विधानसभा आम निर्वाचन के लिये 7 नवंबर को सुबह 8ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक मतदान होना है। जिसके लिये सोमवार 6 नवंबर को सुबह 7ः00 बजे से जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिये गठित मतदान दल खैरागढ़ के पिपरिया स्थित छत्तीसगढ़ वेयर हाउज में बनाएं स्ट्रांग रूम से अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने मतदान दलों की रवानगी से लेकर मतदान उपरांत वापस स्ट्रांग रूम में पहुंचने तक उनकी संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन के प्रस्ताव अनुसार जिले के अंतर्गत संवेदनशील, अति संवेदनशील तथा राजनैतिक दृष्टि से संवेदनशील मतदान केन्द्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था सहित संपूर्ण जिला क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किए है।