माता उन्मुखीकरण के साथ मना खपरी में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय प्राथमिक शाला मुकुंदी खपरी में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का सफल आयोजन संपन्न हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत उपस्थित थे, अध्यक्षता समाजसेवी खेमलाल निषाद ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, ग्राम पटेल चमरू राम साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष बुलेश्वर साहू, प्रधानपाठिका डिलेश्वरी ठाकुर, शाला समिति की उपाध्यक्ष झामिन साहू, फगवा राम वर्मा व मंजू साहू उपस्थित थे. वार्षिक उत्सव के आयोजन में नन्हें छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी वहीं छात्रों ने रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत कला सजावट व रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया.
इस दौरान बीते सत्र में कक्षा पहली से पांचवी तक के मेधावी छात्रों एवं भूतपूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया साथ ही वार्षिकोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वार्षिकोत्सव के दौरान अंगना म शिक्षा अभियान के तहत गतिविधियों की शिक्षिका मंजू साहू ने जानकारी दी और बेस्ट मदर के रूप में अभिभावक सुशीला साहू को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह को सफल बनाने शाला समिति, युवा क्लब एवं ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम का संचालन व आभार शिक्षक एफआर वर्मा ने किया.