
शराब भट्टी रोड के पास सड़क किनारे मिला है नर कंकाल

महीनों से लापता एक युवक की गुमशुदगी के साथ जुड़ रहे तार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले के पैलीमेटा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब शराब भट्टी रोड के पास सड़क किनारे एक नर कंकाल मिलने की सूचना सामने आई। कंकाल दिखते ही खबर गांव में आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में भय और सनसनी फैल गई है।
जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई जिला पुलिस
सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में मोहगांव थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और वैधानिक रूप से आवश्यक फॉरेंसिक और अन्य जरूरी जांच के लिए भेज दिया है।

कंकाल की हो सकती है पहचान, लापता युवक से जुड़े तार
जांच के दौरान कंकाल के हाथ में मिली अंगूठी के आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान की पुष्टि की है। मोहगांव थाना प्रभारी रोहित रजक ने बताया कि कंकाल की पहचान अनाड़ी धुर्वे (33 वर्ष) के रूप में की है। खबर है कि जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पूर्व में थाने में दर्ज थी। यह भी जानकारी मिली है कि गुमशुदा युवक शराब पीने का आदी था। थाना प्रभारी के अनुसार जिस स्थान पर कंकाल मिला है वहां लगभग डेढ़ से दो महीने पहले तक बांध का पानी भरा हुआ था। प्रारंभिक आशंका है कि युवक शराब के नशे में पानी में गिर गया होगा और बाहर नहीं निकल पाने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि आवश्यक जांच रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगी।
जांच जारी- लेकिन तथ्यपरक रिपोर्ट आने का इंतजार
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम और अन्य वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा। नर कंकाल मिलने और उसके गुमशुदा युवक के होने की पुष्टि के बाद से पैलीमेटा गांव में शोक और दहशत का माहौल है। परिजन सदमे में हैं वहीं ग्रामीणों के बीच अब अंधविश्वास से जुड़ी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बहरहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
