Advertisement
KCG

केसीजी पुलिस की अभिनव पहल, 10 दिनों में मिलेगा चरित्र प्रमाण पत्र

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा नागरिको की सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए जिले में ‘‘सुविधा’’ एक प्रयास नामक अभिनव पहल की शुरूआत की गई है. जिसके तहत चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र 10 दिवस में प्राप्त किया जा सकता हैं. नागरिको को नौकरी ड्रायविंग लायसेंस इत्यादि प्रायोजनो के लिए चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. जिनका कार्य सुगम एवं सरल बनाये जाने के लिए सुविधा नामक योजना की शुरूआत जिला केसीजी पुलिस द्वारा किया गया है. अभ्यर्थी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के स्थान पर ईमेल आईडी के माध्यम से चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन मेल में करके आवेदक 10 कार्य दिवस के भीतर चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र कार्यलय से प्राप्त कर सकेगे. चरित्र सत्यापन संबंधित दस्तावेज आवेदक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ईमेल आईडी sp-kcg@cg.gov.in में मेंल कर सकते है. केसीजी पुलिस द्वारा उक्त दी गई सुविधाओ से जनता का समय, धन की बचत होगी. इस योजना के संबंध में किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9770727463, 6268918480, 8224949487 पर संपर्क किया जा सकता है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page