Uncategorized

जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को मिला जनस्वास्थ्य का प्रशिक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले की ग्राम पंचायतों को जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत संसाधन केंद्र DPRC, देवरीभाट में संपन्न हुआ। आयोजन कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यशाला में तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, एनीमिया मुक्त भारत अभियान कुष्ठ रोग एवं फाइलेरिया जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण जनस्वास्थ्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। खैरागढ़ एवं छुईखदान विकासखंड से आए लगभग 100 पंचायत प्रतिनिधियों सरपंच उपसरपंच और पंचायत सचिव ने इसमें सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी NTCP डॉ.अनम फातिमा ने तंबाकू नियंत्रण से संबंधित विषयवस्तु प्रस्तुत की और तंबाकू के दुष्प्रभाव तंबाकू नियंत्रण कानूनों के प्रावधान और ग्राम पंचायत स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत की अवधारणा को प्रभावी रूप से लागू करने पर बल दिया।

कार्यशाला में सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू निषेध बोर्ड लगाने गांव गांव में जनजागरूकता अभियान चलाने तथा पंचायत स्तर पर निगरानी तंत्र मजबूत करने की आवश्यकता बताई गई साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने की अपील की गई। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चों को दी जा रही ब्लू और पिंक आयरन गोलियों के नियमित सेवन को सुनिश्चित करने तथा आयरन युक्त आहार के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने पर भी विशेष जोर दिया गया। कार्यशाला के सफल आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा, डीपीएम सोनल ध्रुव, नोडल अधिकारी डॉ.बोधन परते, डॉ.विवेक बिसेन, डॉ.अनम फातिमा एवं डीटीसी खिलेश साहू का विशेष योगदान रहा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page