जिले के नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को राजभवन रायपुर में आयोजित राज्यपाल शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के होनहार शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति को महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सम्मानित किया। उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक-कल्याण प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2025 प्रशस्ति-पत्र शॉल मोमेंटो एवं सम्मान राशि प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें अनुकरणीय कक्षा-अध्यापन और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला है। समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी तथा लोकशिक्षण संचनालय एवं एससीईआरटी के संचालक ऋतुराज रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिक्षण में नवाचार की मिसाल
श्री प्रजापति वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला मरतकठेरा में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं। वे शिक्षण कार्य को खेल-खेल में स्मार्ट क्लास कमिशिबाई थिएटर सामुदायिक सहभागिता योग-व्यायाम स्वच्छता अभियान पर्यावरण संरक्षण कबाड़ से जुगाड़ और बस्तामुक्त कक्षा जैसे नवाचारी प्रयोगों के माध्यम से बच्चों तक पहुँचाते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बैगलेस दिवस और बाल कैबिनेट जैसी पहल भी उन्होंने की है। जहाँ बच्चे रचनात्मक गतिविधियों जैसे क्राफ्ट वर्क मूर्ति कला रंगोली और अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी चीजें बनाना सीखते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन कर बच्चों में अनुशासन स्वच्छता और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर जिम्मेदारी की भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास किया है। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने वे अपने जन्मदिन पर बच्चों को कम्प्यूटर भेंट कर चुके हैं। मुख्यमंत्री शिक्षादूत सम्मान से मिली राशि भी उन्होंने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु समर्पित कर दी।
17 वर्षों से शिक्षा जगत में नई अलख
श्री प्रजापति ने 17 वर्षों की सेवा में परंपरागत पद्धतियों के साथ आधुनिक तकनीकों का समावेश कर शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। उन्हें पूर्व में भी मुख्यमंत्री शिक्षादूत सम्मान सहित अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह राजपूत रमेन्द्र डड़सेना एबीईओ किशोरी लाल अमेला गिरेन्द्र सुधाकर तथा जिले के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। यह सम्मान न केवल श्री प्रजापति बल्कि पूरे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए गौरव का विषय है। जिले के सभी शिक्षकों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।