भाजपा नेता द्वारा नियमों को ताक में रखकर सप्लाई का है आरोप
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के धान खरीदी केंद्रों में सुतली व अन्य सामग्री सप्लाई को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस ने जांच टीम गठित की है। भाजपा नेता द्वारा नियम कानून को दरकिनार कर धान खरीदी केन्द्रो में सुतली, पेंट व अन्य सामग्री की सप्लाई को लेकर कई तरह के आरोप सामने आये है। इसी बवाल के बीच विधायक यशोदा वर्मा एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने जांच दल गठित किया है। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ व विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व मे 31 दिसंबर को ग्राम सलोनी, जालबांधा, मडौदा, कामठा, 1 जनवरी को अमलीपारा, गाड़ाडीही, डोकराभाटा, बाजार अतरिया तथा 2 जनवरी को भोरमपुर, सोनपुरी, रगरा, भुलाटोला एवं अमलीडीह कला स्थित धान खरीदी केंद्र में किसानों सहित प्रबंधकों से चर्चा कर जांच की जायेगी और जांच की समूची रिपोर्ट विधायक यशोदा वर्मा को सौंपी जाएगी। जांच दल में कांग्रेस पदाधिकारी सहित निगरानी समिति के सदस्यगण भी शामिल रहेंगे। उक्त जानकारी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह ने दी है।