
निजी विद्यालय संघ करेगा उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान
सत्यमेव न्यूज आकाश तिवारी खैरागढ़। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन जिला केसीजी के तत्वावधान में 13 सितम्बर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल दाऊचौरा में प्रातः11 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता, प्रदेश सचिव मोती जैन छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन उपस्थित रहेंगे साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, सांसद प्रतिनिधि भगवत शरण सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी कार्यक्रम में शामिल होंगे। संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष राजेश देवांगन एवं सचिव कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को समाज के सामने लाना और उन्हें प्रेरणा स्रोत के रूप में सम्मानित करना है।