Advertisement
Uncategorized

जिला साहू समाज का बहुप्रतिष्ठित चुनाव 10 को

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। केसीजी जिले के साहू समाज में त्रिवार्षिक आम चुनाव 2025 को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार अध्यक्ष पद के लिए दो मजबूत पैनलों के बीच कांटे की सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। एक ओर वर्तमान अध्यक्ष टीलेश्वर साहू अपने पूरे पैनल के साथ दोबारा मैदान में हैं तो दूसरी ओर भाजपा संगठन में जिला अध्यक्ष के पद पर काबिज डॉ.बिशेसर साहू परिवर्तन और नई दिशा के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों पैनल ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर समर्थन देने की अपील की है।

निवर्तमान अध्यक्ष टीलेश्वर साहू (मुकुंदी खपरी) जो खैरागढ़ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विधायक चुके हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं ने अपने पैनल को दोबारा अवसर देने की अपील करते हुए कहा कि उनके अनुभव और संगठनात्मक कार्यों की निरंतरता समाज के लिए लाभकारी रहेगी। उनके पैनल में रामबिलास साहू (हनईबन) उपाध्यक्ष पद, अशोक साहू (कुकुरमुड़ा) संगठन सचिव, प्रमिला धनसिंह साहू (ठेलकाडीह) महिला संगठन सचिव शामिल हैं। पैनल ने समाजजनों से एकजुटता के साथ मतदान में भाग लेने की अपील की है।

दूसरी ओर बिशेसर साहू (झीकादाह) अपने पैनल के साथ समाज को नई ऊर्जा और नई दिशा देने का दावा कर रहे हैं। उनके पैनल में हेमंत साहू (शिक्षक, बोरई) उपाध्यक्ष पद,
रामावतार साहू रामा (गोकना) पुरुष संगठन सचिव, ललिता दूर्जन साहू (गातापारकला) महिला संगठन सचिव शामिल हैं। उनका कहना है कि समाज को सशक्त और सक्रिय टीम की जरूरत है जिसे उनका पैनल पूरा करेगा।

बहुप्रतिष्ठित साहू समाज का निर्वाचन 10 दिसंबर 2025 को साहू सदन सोनेसरार खैरागढ़ में होगा। मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदाताओं से आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र साथ लाने का अनुरोध किया गया है। गांव-गांव और मोहल्लों में दोनों पैनलों द्वारा तेज प्रचार के कारण चुनावी माहौल बेहद गर्म हो गया है। समाज में यह चर्चा भी तेज है कि अनुभव को प्राथमिकता दी जाए या नए नेतृत्व को अवसर मिले। अब फैसला समाज के मतदाताओं के हाथ में है कि वे निवर्तमान अध्यक्ष टीलेश्वर साहू को पुनः जिम्मेदारी सौंपते हैं या फिर नई सोच के साथ बिशेसर साहू के पैनल को मौका देते हैं। यह चुनाव समाज की भविष्य दिशा और एकजुटता तय करेगा वहीं साहू समाज के अध्यक्ष खेमे से कांग्रेस संगठन के नेता पहले की तरह इस बार भी नदारद दिख रहे हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page