
समाज के आर्थिक मोर्चे को लेकर मिली बड़ी जवाबदारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला साहू संघ केसीजी में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। इसके तहत समाज के वरिष्ठ, अनुभवी और भरोसेमंद प्रतिनिधि हेमूदास साहू को जिला कोषाध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। इस नियुक्ति से साहू समाज में सकारात्मक संदेश गया है वहीं संगठनात्मक स्थिरता के साथ-साथ आर्थिक पारदर्शिता और अनुशासन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। समाज में हेमूदास साहू को एक ईमानदार, समर्पित और संतुलित व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है जिसके चलते उनकी नियुक्ति को संगठन के लिए अहम कदम माना जा रहा है। जिला कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर समाजजनों ने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री साहू अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करेंगे तथा संगठन के आर्थिक प्रबंधन को और अधिक मजबूत बनाएंगे। नियुक्ति के बाद हेमूदास साहू ने कहा कि कोषाध्यक्ष के रूप में वे समाज के आर्थिक कोष का उपयोग पूरी पारदर्शिता और नियमों के अनुरूप सुनिश्चित करेंगे ताकि साहू समाज का सर्वांगीण विकास और उत्थान हो सके।
