जिला मुख्यालय से लगे केराबोरी में आधुनिक आंगनबाड़ी भवन का निर्माण पूरा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़ जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत ढोलियाकन्हार के आश्रित ग्राम केराबोरी में मनरेगा, जिला खनिज न्यास और 15वें वित्त आयोग की अभिशरण राशि से 11.81 लाख रुपये की लागत से आधुनिक आंगनबाड़ी भवन का निर्माण पूरा हुआ। लगभग 110 वर्ग मीटर में बने इस भवन ने 20–25 परिवारों को 511 मानव-दिवस का रोजगार भी दिया। बेहतर रोशनी, वेंटिलेशन, किचन शेड, स्वच्छ शौचालय, टाइल्सयुक्त फर्श और शिक्षाप्रद पेंटिंग्स वाले इस केंद्र से बच्चों की उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। नया आंगनबाड़ी भवन ग्रामीण एकता और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बन रहा है।

Exit mobile version