जिला मुख्यालय में प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा हादसों का खतरा, कांग्रेसियों ने जताया विरोध

मिशन संडे के तहत निकले कांग्रेसियों ने किया दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का मुआयना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ में प्रशासन की लापरवाही से सड़क हादसों का खतरा बढ़ रहा है इसे लेकर कांग्रेसियों ने जनहित में अपना विरोध जताया है। मिशन संडे के तहत निकले कांग्रेसियों ने खैरागढ़ के दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का मुआयना किया है। ज्ञात हो कि विधायक यशोदा वर्मा के निर्देश व विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मिशन संडे के तहत नगर के वार्ड क्र.12 आमलीपारा का निरीक्षण किया। अमलीपारा में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना में मृत स्व.नरसिंग चंद्राकर के परिजनों से मुलाकात कर कांग्रेसियों ने उन्हें सांत्वना दी इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। बता दे कि आमली पर सहित आसपास के इलाके में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के कारण लगातार लोगों की असमय जान जा रही है।
सड़क कटाव व जर्जर बिजली खंभे दुर्घटना के कारण
निरीक्षण के दौरान कांग्रेस के मिशन संडे टीम ने पाया कि अमलीपारा के दुर्ग मार्ग स्थित चंद्राकर ट्रेडर्स के सामने मुख्य सड़क में मिट्टी का कटाव हो चुका है जिसके चलते विद्युत खंभा पूरी तरह झुक चुका है और कभी भी गिर सकता है जिससे जनहानि होने की पूरी संभावना है। मनराखन देवांगन ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कहा कि खैरागढ़ से दुर्ग जाने वाले मुख्य मार्ग पर उचित देखरेख नहीं की जा रही है। सड़क का कटाव लगातार बढ़ रहा है जिससे यह सकरी होते जा रहा है और सड़क किनारे गहरे गड्ढे बन गये हैं। निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि सड़क किनारे लगे 11 केवी का विद्युत खंभा पूरी तरह झुका हुआ है और कभी भी गिर सकता है इसकी अनदेखी प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाती है। देवांगन ने कहा कि प्रशासन और संबंधित विभाग कुंभकरणीय नींद में सोये हुये हैं और शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने यह भी पाया कि अमलीपारा में मुख्य सड़क पर मकान निर्माण संबंधी सामग्री रखी गई थी जिसके चलते एक दिन पूर्व दर्दनाक दुर्घटना हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
बाईपास निर्माण नहीं होने से नगर के भीतर बढ़ रही दुर्घटनाएं
नगर के भीतर बढ़ती दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण खैरागढ़ बाईपास का शुरू नहीं होना भी है। स्थानीय नागरिकों और कांग्रेस नेताओं ने बार-बार बाईपास शुरू करने की मांग की है लेकिन शासन-प्रशासन इसे नजर अंदाज कर रहा है। बाईपास शुरू न होने के कारण वाहनों का पूरा दबाव नगर के भीतर पड़ रहा है जिससे दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। मामले में मनराखन देवांगन ने नगर पालिका अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग नगर के विकास की बात कर रहे हैं वे पहले अपने वार्ड, अपने घर और अपनी दुकान के सामने की व्यवस्था सुधार लें फिर जनता को विकास के सपने दिखाएं। धरातल पर विकास पूरी तरह शून्य है और जनता प्रशासन की निष्क्रियता से त्रस्त हो चुकी है। नगर में प्रशासन की लापरवाही और लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। मिशन संडे टीम की मांग है कि संबंधित विभाग तत्काल सड़क मरम्मत कर विद्युत खंभों को सही करे और बाईपास निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करें ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ.अरुण भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पार्षद दिलीप लहरे, भरत चंद्राकर, पुरन सारथी, सूर्यकांत यादव, शेखर दास वैष्णव, संत निषाद, विनोद सिन्हा, महेश यादव व हरि दर्शन ढीमर सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।