तीन दिवसीय ऑक्टेव-25 का आज राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

छग के एवं कुलाधिपति माननीय रमेन डेका करेंगे
कुलपति राठौर करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय ऑक्टेव-25 का शुभारंभ छत्तीसढ़ के राज्यपाल एवं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति सत्यनारायण राठौर करेंगे तथा कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर की निदेशक सुश्री आस्था कार्लेकर होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 21 मार्च की शाम 5ः30 बजे अतिथियों के कर कमलों से किया जायेगा जिसके पश्चात कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले शाम 4 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में पूर्वोत्तर राज्यों की आकर्षक एवं उपयोगी हस्तशिल्पों के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया जायेगा जिसका आनंद आम नागरिक ले सकते हैं।