चोरों के हौसले दिन पर दिन हो रहे बुलंद
जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला केसीजी इन दिनों लगातार हो रही हत्या व सड़क दुर्घटना को लेकर सुर्खियों में है। इस बीच जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के घर से वैगन आर कार की चोरी हो गई। इस खबर से एक ओर जहां पुलिस के लिए एक और चुनौती है तो वहीं आम लोगों की नींद उड़ गई है कि आम लोग भला कैसे सुरक्षित रहेंगे। बता दें कि मंगलवार देर रात खैरागढ़ शहर के दाऊचौरा निवासी जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर के घर के भीतर खड़ी वैगन आर कार को चोर ले उड़े। गौर करने वाली बात ये रही कि चोर ने पहले खिड़की के पास रखी चाबी उठाई और गेट में लगे ताले को खोला जिसके बाद वैगन आर क्रमांक CG08-U-0320 को ड्राइव कर ले उड़े। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के घर से इस तरह से कार चोरी होने की घटना ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। चोरी की इस घटना के बाद जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। शिकायत व कार चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जिला मुख्यालय के चारों ओर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अन्य आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष व सदस्यों ने की एएसपी से की शिकायत
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सहित संरक्षक व अन्य सदस्य मामले की शिकायत को लेकर एसपी त्रिलोक बंसल से मिलने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे जहाँ एसपी के दौरे में होने के कारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे से मुलाकात कर कार चोरी के मामले को लेकर शिकायत की गई व चर्चा के दौरान सवाल भी उठाये कि जिला निर्माण के बाद से लगातार अपराधिक मामले बढ़े हैं जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है। नवीन जिला होने के कारण स्टॉफ और संसाधनों का अभाव है पर चोरी के आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे। इस दौरान प्रार्थी जितेंद्र सिंह गौर के साथ संघ के संरक्षक अनुराग शांति तुरे व पदाधिकारी गण यतेन्द्र जीत सिंह, प्रशांत सहारे, सन्नी यदु, मनोहर सेन, आलोक श्रीवास, याहिया नियाजी, निलेश यादव, विमल बोरकर, हर्ष रामटेके, साकेत श्रीवास्तव, नवदीप श्रीवास्तव, तुलेश सिन्हा सहित पत्रकार मौजूद रहे।