पॉलिटिक्स
जिला पंचायत क्षेत्र पैलीमेटा से निर्मला विजय ने की दावेदार

लगातार क्षेत्र का दौरा कर जनता की समस्याओं का कर रही निदान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद से ही नेताओं की दौड़-भाग शुरू हो गई है। जिला पंचायत क्षेत्र पैलीमेटा से कांग्रेस पार्टी की वर्तमान जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेत्री निर्मला विजय वर्मा ने दावेदारी की है। बता दे कि निर्मला विजय वर्मा सरल व सहज व्यवहार की धनी तथा ग्रामीण परिवेश में रहनी वाली है। निर्मला वर्मा अपने जिला पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए लगातार दौरा कर जनता के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी हैं। अपने क्षेत्र की मांग को तटस्थता के साथ जिला पंचायत तक पहुंचाने का काम किया है। पैलीमेटा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से जिला पंचायत सदस्य के टिकट के लिये इनके नाम की चर्चा क्षेत्र में हो रही है।