जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 जालबांधा से कांग्रेस प्रत्याशी दशमत उत्तम जंघेल ने तेज किया प्रचार अभियान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हो चुके है अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भी कुछ ही दिन शेष है जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 17 और 20 फरवरी को दो चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे। ऐसे में प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है प्रत्याशी अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर गांवों में सभा लेकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 जालबांधा से कांग्रेस ने दशमत उत्तम जंघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है बता दें कि दशमत कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के समय मंडी अध्यक्ष के दायित्व में रहने के साथ ही कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा मानी जाती है।

Exit mobile version