जिला निर्माण के बाद ढाई माह में अवैध शराब के 130 आरोपी गिरफ्तार
एसपी अंकिता शर्मा की अगुवाई में जिले में चल रहा अवैध धंधे की विरूद्ध अभियान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला निर्माण के बाद नये जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में ढाई माह में अवैध शराब के 130 आरोपियों को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि नये जिले के गठन के बाद स्थापित हुई जिला पुलिस ने अब तक आबकारी के 125 प्रकरण दर्ज किया है तथा 400 लीटर से अधिक शराब जप्त की है वहीं 130 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह सट्टे के 40 प्रकरण में लाख रुपये की जब्ती तथा 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जुआ के 80 प्रकरण में डेढ़ लाख की जप्ती कर 235 आरोपियों पर कार्यवाही की गई है. एसपी सुश्री शर्मा ने बताया कि धारा 151, 107 व 116 के तहत सौ से अधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. जिला पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरी और लूट के मामलो में भी त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धर-पकड़ की गई है. एसपी ने बताया कि पुलिस की स्वावलंबन योजना के तहत एसपी कार्यालय में पुलिस के अंतरराष्ट्रीय कराते प्रशिक्षक आरक्षकों द्वारा 100 से अधिक बच् चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में बच् चों को आत्मरक्षा के लिये प्रेरित करने के साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने के गुर भी सिखाये जा रहे हैं.