जिला उद्घाटन समारोह का आमंत्रण पत्र सामने आते ही शुरू हुआ विवाद

आमंत्रण में विक्रांत का नाम नहीं होने से भाजपाई नाराज
इधर कांग्रेस में गिरवर और पदम को भी तवज्जो नहीं
सोशल मीडिया में आमंत्रण पत्र का भाजपाई कर रहे जमकर विरोध
कांग्रेस में गिरवर और पदम समर्थक दबी जुबान से जता रहे हैं नाराजगी
आमंत्रण पत्र में निर्वाचित जनों सहित मनोनित प्रतिनिधि भी शामिल
राजनांदगांव जिला प्रशासन ने छपवाया है समारोह का आमंत्रण पत्र
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्रदेश में 31वें जिले के रूप में अस्तित्व में लाने को लेकर आगामी 3 सितम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में खैरागढ़ के फतेह मैदान में आयोजित होने वाले जिला उद्घाटन समारोह के आमंत्रण पत्र के सामने आते ही आतिथ्य को लेकर विवाद शुरू हो गया है. विवाद केवल विपक्षी दल भाजपा तक ही सीमित नहीं है बल्कि कांग्रेस खेमे में भी आमंत्रण पत्र को लेकर विरोध दर्ज हो रहा है. बता दे कि जिला उद्घाटन समारोह का आमंत्रण पत्र रविवार को सामने आया है जिसे जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा कलेक्टर की जानिब प्रकाशित कराया गया है और आमंत्रण में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का नाम शामिल नहीं होने को लेकर खैरागढ़ के भाजपाईयों में नाराजगी देखने को मिल रही है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विक्रांत के समर्थन में भाजपाई अपनी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. दूसरी ओर आयोजन को लेकर कांग्रेस के वर्तमान में शैडो विधायक व पूर्व विधायक रह चुके गिरवर जंघेल तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी का नाम भी शामिल नहीं किया गया है जिसे लेकर उनके समर्थक भी दबी जुबान से अपनी गहरी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया देते हुये शहर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा है कि खैरागढ़ क्षेत्र में विक्रांत सिंह भाजपा के सबसे बड़े नेता व निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं और ऐसे में जिला उद्घाटन समारोह से विक्रांत सिंह को अलग करना दर्शा रहा है कि कांग्रेसी विक्रांत सिंह के नाम से कितने भयभीत हैं.
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ मनोनितजनों को बनाया गया है अतिथि
आमंत्रण पत्र की बात की जाये तो आतिथ्य के लिये निर्वाचितजनों के साथ ही मनोनित प्रतिनिधियों को भी समारोह में अतिथि बनाया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ समारोह की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्रीत्रय रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव विधायक डॉ.रमन सिंह, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, अनु.जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल, खुज् जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू, खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, जिपं अध्यक्ष गीता घासी साहू, छग अंतव्यवसायी विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला, छग मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छग बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम, छग राज् य आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र उदय मुदलियार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के प्रशासक नवाज खान, राजगामी संपदा राजनांदगांव के अध्यक्ष विवेक वासनिक, खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, छुईखदान जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया व गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष चेतनराम देवांगन के नाम शामिल हैं.
नाम नहीं यह आश्चर्यजनक- विक्रांत
आमंत्रण पत्र के प्रकाशन के बाद भाजपाईयों द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुये जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा है कि पता तो चला है कि आमंत्रण पत्र में मेरा नाम नहीं है, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाया गया है और इसका विधिवत उद्घाटन हो रहा है यह खुशी और हर्ष का विषय है लेकिन मेरा नाम आमंत्रण पत्र में नहीं होना यह आश्चर्य की बात है ऐसा क्यों हुआ है यह वही लोग बता पायेंगे.
जानकारी मिली है, प्रतिक्रिया नहीं दे पाऊंगा- गिरवर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार पूर्व विधायक व वर्तमान शैडो विधायक गिरवर जंघेल ने चर्चा के दौरान कहा कि आमंत्रण पत्र में उनका व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी का नाम नहीं है इसकी जानकारी उन्हें समर्थकों से ही मिली है. इसकी क्या वजह है यह मैं नहीं बता सकता पर यह बहुत ही खुशी का क्षण है कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई समवेत रूप से प्रदेश के 31वें जिले के रूप में अस्तित्व में आ रहे हैं और इसका सभी को स्वागत करना चाहिये.
यह भी खबर पढ़े……….मुख्यमंत्री निवास में खैरागढ़ विश्वविद्यालय की साडिय़ों की हुई सराहना