रथ यात्रा में लगा मेला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

समूचे अंचल में दिखा अरज दूज का उत्साह
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रथयात्रा के पावन अवसर पर जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुरातन काल से चली आ रही परंपरा अनुसार भगवान जगन्नाथ के साथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की यात्रा शुक्रवार को हर्षोल् लास के साथ निकाली गई. नगर के प्राचीन गैंद बिहारी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली गई. रथ यात्रा नगर के गोलबाजार, ठाकुरपारा, बरेठपारा, ईतवारी बाजार, बख्शीमार्ग, गोलबाजार, मस्जिद चौक, पुराना स्टैण्ड होते हुये वापस मंदिर पहुंची. इससे पूर्व भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा का विशेष श्रृंगार किया गया तथा विधिवत पूजा-अर्चना की गई. जगन्नाथ भगवान का दर्शन करने वनांचल सहित दूर-दराज से भक्तगण पहुंचे और भगवान जगन्नाथ के दर्शन पश्चात प्रसाद ग्रहण कर मेला का आनंद लिये.

रथ को खींचने विभिन्न समितियों के सदस्य पदाधिकारी सहित भक्तजन मौजूद रहे. ज्ञात हो कि बीते दो साल तक कोरोना संक्रमण के चलते धूमधाम से रथ यात्रा नहीं निकाली गई थी, दो साल बाद कोरोना संक्रमण के स्थिर होने के बाद हर्षोल् लासपूर्वक रथ यात्रा का पर्व मनाया गया जहां देर रात तक लोगों की भीड़ देखने को मिली. दो साल के अंतराल के बाद रथ को खींचने श्रद्धालुओं ने भी अपना उत्साह दिखाया. ज्ञात हो कि इस वर्ष भक्तों की भीड़ को देखते हुये पुलिस प्रशासन के द्वारा भी आसामाजिक तत्वों पर लगाम कसने सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.